पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने में न करें लापरवाही – डीएम

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 30 at 5.54.52 AM

अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में गत माह आयोजित कार्य वृत्ति का अनुमोदन व पूर्व बैठक के लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ई कवच पोर्टल में सर्वे कराकर डाटा सही फीडिंग कराएं। मुख्य चिकित्साधिकारी आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्ड बनाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वीएचएसएनडी शेषन के दौरान क्षेत्र का भ्रमण करें तथा जो ड्यूलिस्ट में बच्चे अंकित है, उनका मिलान कराकर टीकाकरण कराएं कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं होना चाहिए। रामनगर, राजापुर में सिजेरियन शुरू कराया जाए, वहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सर्जन की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी भी लगाए। टेलीमेडिसिन सभी जगह क्रियाशील होकर कंप्यूटराइज ओपीडी पर्चे बनाए जाएं। इसी प्रकार से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी व्यवस्था लागू किया जाए। हेल्थ एटीएम का भी संचालन सही तरह से कराया जाए। इस हेल्थ एटीएम में सभी जांच कराई जा सकती हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि अगली बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, उपकेंद्रों पर विद्युत कनेक्शन जहां कराया जाना है, उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। एनएचएम से संविदा पर चिकित्सक भर्ती के लिए शासन से पत्राचार करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में पोषण पुनर्वास केंद्र खुल गया है वहां पर बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दें कि वह अपने क्षेत्र के सैम बच्चों को भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाएं। उन्होंने नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में तैनात रहकर कार्य करें स्वयं के क्लीनिक में अगर कार्य करेंगे तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि इनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए अगर इनमें सुधार नहीं होता है तो इनके खिलाफ शासन को हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा सुभाष चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इम्तियाज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा व संबंधित अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment