मकर संक्रांति पर्व में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी पतंगबाजी कर लड़ाया पेंच-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 14 at 9.01.26 PM

 

पतंगबाजों का किया उत्साहवर्धन

जिला कटनी – मकर संक्राति का पर्व कटनी में आज धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कटनी के फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड पर महापौर पतंग महोत्सव में प्रतिभागियों ने शामिल होकर संदेश परक बहुरंगी पतंग उड़ाई और पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर महापौर प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, रेल्वे एरिया मैनेजर आशीष रवलानी सहित निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने पहुंचकर पतंगबाजों का उत्साह वर्धन किया।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी पतंग उड़ाया, पेंच लड़ाया। पुलिस अधीक्षक श्री जैन एवं रेल्वे एरिया मैनेजर श्री रवलानी ने भी पतंगबाजी करी। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने पतंगबाज बालकों- बालिकाओं से परिचय प्राप्त किया तथा देशभक्ति, स्वच्छता, राष्ट्रीयता को प्ररित करती पतंगों का अवलोकन कर छात्राओं का उत्साह वर्घन किया।

महोत्सव के दौरान पूरा स्टेडियम वो काटा- वो काटा की आवजों से गूंजता रहा। लोगों ने पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया। मकर संक्राति के अवसर पर आज का मौसम भी पतंगबाजी के लिए काफी उपयुक्त रहा, हल्की हवा चल रही थी एवं ठंड भी कम थी जिसके चलते बालकों ने पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया ।

महोत्सव का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला, डॉ रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, बीना संजीव बैनर्जी पार्षद शशिकांत तिवारी, शिब्बू साहू, सुरेन्द्र गुप्ता, कमलेश चौधरी, सीमा श्रीवास्तव,प्रभा गुप्ता सहित अन्य पार्षदों एवं स्वच्छता ब्रांण्ड एम्बेस्डर श्रीमती निशा तिवरी, नीलम जगवानी एवं सी.एम.राईज स्कूल के छात्र आशुतोष मानके व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपायुक्त पवन अहिरवार, उपयंत्री आदेश जैन सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment