पटवारी आरती पटेल से त्रस्त किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 27 at 4.31.28 PM

रामपुर बघेलान – क्षेत्र के ग्राम त्योंधरा क्रमांक 1 के किसानों ने हल्का पटवारी आरती पटेल के भ्रष्टाचार एवं अन्याय त्रस्त व प्रताड़ित है । आज गांव के किसानों ने रामपुर बघेलान एसडीएम के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर निरंकुश एवं बद्दिमाक पटवारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है । ज्ञापन का वाचन करते हुए युवा किसान नेता गौरव शर्मा ने बताया कि पटवारी आरती पटेल बंटवारा ,नामांतरण, दाखिल ,खारिज ,सीमांकन जैसी बुनियादी समस्याओं के लिए किसानों को परेशान करती है व उनसे भ्रष्टाचार के पैसे की मांग करती हैं । पैसे न देने पर वे पुलिस से झूठी शिकायत कर उन्हें फंसा देती हैं । आरती पटेल अभी तक 4 किसानों श्यामलाल पिता रामकरण केवट ,छोटेलाल पिता छविलाल पटेल, रामनाथ पिता रामकरण केवट व रमेश सिंह पिता स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के खिलाफ झूठी एफआईआर करा चुकी है । ज्ञापन में कहा गया है कि समीपी गांव पाल के पटवारी का त्योंधरा हल्के में पूरा हस्तक्षेप है और दोनों मिलकर किसानों को प्रताड़ित व भ्रष्टाचार करते हैं । रमेश सिंह मामले में पुलिस की एफ आई आर स्पष्ट करती है कि उनके द्वारा सरकारी नक्शा नहीं फाड़ा गया, इससे यह सिद्ध होता है कि पटवारी नक्शा फाड़ने की झूठी शिकायत पुलिस को की अतः झूठी शिकायत करने पर उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाये । ज्ञापन में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 17384053 में पीड़ित द्वारा पटवारी की शिकायत पर कार्रवाई हो इसी तरह पूर्व सैनिक की विधवा धन्नू सिंह द्वारा सीएमहेल्पलाइन शिकायत नंबर 17387714 पर भी कार्रवाई की जाए । इसी तरह गांव के सरकारी तालाब आ.नंबर 675 में पटवारी द्वारा अतिक्रमण करवाकर प्रधानमंत्री आवास बनवा दिया गया जिस पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए । ज्ञापन में पटवारी द्वारा सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने व सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की बात कही गई है । ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप सिंह, भोले सिंह, रवि प्रताप सिंह , शिवभानु सिंह बघेल, जयनारायण सिंह, ब्रह्म प्रताप सिंह “अंशु” ,पुष्पेंद्र सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, अरुण प्रताप सिंह ,रामनाथ केवट, राम क्लेश, देवकली, कोदू, देव कोल, दिनेश सिंह, रावेद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,दीपक सिंह बघेल ,विनीता ,विनय सिंह ,विपुल सिंह, संजय सिंह बृजेश कुमार, उमेश सिंह , राजबहोरन सिंह ,सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे ।

Share This Article
Leave a Comment