मुख्यमंत्री के आदेश पर गुमटी प्रदान की गई-आंचलिक खबरें-घनश्याम शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 14 at 2.46.39 PM

 

 

सबका साथ सबका विकास
नगर में आज बाबा सहाब अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर गरीब मोची का व्यापार करने वालो को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज व्यापार करने के लिए निशुल्क गुमटी प्रदान की गईं नगर के दुर्गा मंदिर के पीछे गरीब मोचियो के कच्चे टप्पर की जगह आज गुमटिया रखी होने से सबमें उत्साह दिखा भाजपा के वरिष्ठ नेता मप्र वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरू प्रसाद जी शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय सहित विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा महामंत्री कपिल खंडेलवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीएमओ सहित पूर्व पार्षद नरेंद्र महेश्वरी राजेंद्र सोनी मेहरबान सिंह काजू अग्रवाल भगवान सिंह खेरनार रामदीन पवार आदि उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment