52 हॉस्पिटलों में नए मरीजों की भर्ती पर रोक-आंचलिक ख़बरें-मनीषा गर्ग

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 03 at 9.01.10 AM

इस सूची में 52 निजी अस्पतालों के नाम थे। इन अस्पताल प्रबंधनों को सीएमएचओ जबलपुर ने निर्देश दिया था कि हॉस्पिटल नार्म्स के अनुसार जब तक तय किये गये मापदण्डों के अनुसार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाते हैं किसी भी नये मरीज को हॉस्पिटल में नहीं लिया जा सकता है। पूर्व में भर्ती मरीज यदि स्वस्थ हो गया है तो तुरंत डिस्चार्ज कर दें। पीड़ित स्वस्थ नहीं हो सका है तो अधिकृत अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया जाए। यदि आदेश नहीं माना जाता है। तो हॉस्पिटल का पंजीयन तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।
हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ निरस्त | सीएमएचओ ने मंगलवार को न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया। बताया जाता है कि इस हॉस्पिटल का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अगस्त 2021 में भी निरीक्षण किया था, उस समय अस्थाई फायर एनओसी हॉस्पिटल प्रबंधन ने दिखाई थी इसलिए आगे इसको संचालित होने दिया गया था।WhatsApp Image 2022 08 03 at 9.01.11 AM
पहले आदेश आया, फिर सुधार
52 अस्पतालों में मारीजों की भर्ती पर लगाईगई रोक को लेकर कई तरह के बातें सामने आई पहले आदेश जारी किए गए फिर स्वास्थ्य विभाग अपनी ही बात को गलत साबित करने में लगा रहा। शाम को सीएमएचओ द्वारा हस्ताक्षरित एक सूची जारी हुई जिसमें उन अस्पतालों के नाम थे जिन्हें आगामी आदेश तक मरीजों की भर्ती न करने के निर्देश दिए गए थे।
ओर से पत्र क्रमांक 7967/ 2022 से आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि 52 नर्सिंग होम तथा अस्पतालों में मरीजों की भर्ती के लिए रोक लगा दी गई है। इस आदेश के साथ इन अस्पतालों की हस्ताक्षरित लिस्ट भी जारी की गई। जारी की जा रही है। आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग ने सीएमएचओ से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि 52 अस्पतालों में भर्ती पर रोक लगाईसीएमएचओ की तरफ से जारी अस्पतालों के नाम
आरोग्य मेडी केयर पॉल हॉस्पिटल हर्षे हॉस्पिटल आदिशंकर हॉस्पिटल शुभ लाभ हॉस्पिटल . • रक्षा निधि नर्सिंग होम जामदार हॉस्पिटल भंडारी पॉलीक्लीनिक प्राईवेट लिमिटेड छवि आई हॉस्पिटल स्वास्तिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सेठ मन्नू लाल जगन्नाथ दास हॉस्पिटल • अनंत नर्सिंग होम प्राईवेट लिमिटेड एमएस हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर टीएन शुक्ला आई . हॉस्पिटल • दुबे सर्जिकल एण्ड डेंटल हॉस्पिटल डॉ गुप्ता उदय नर्सिंग होम एण्ड रिसर्च सेंटर, . • सुले हॉस्पिटल साई हॉस्पिटल महाकौशल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड मेडिको मेडिकल कैंसर केयर हॉस्पिटल – अनुश्री होम्योपैथी हॉस्पिटल मुस्कान हेल्थ केयर एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ . मेडिकल साइंस होप आईसीयू एण्ड एडवांस क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल राजेन्द्र डे केयर आई हॉस्पिटल एनएवी ईएनटी कैंसर हॉस्पिटल जबलपुर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर होपवेल एण्ड . मुकर्जी हॉस्पिटल कुमार हॉस्पिटल अजय भंडारी एसोसिएट्स लिमिटेड मेडिकेयर हॉस्पिटल . वरदान हॉस्पिटल कोठारी हॉस्पिटल मतराम आर्थो एंड गॉयनिक सेंटर गोलछा हॉस्पिटल . एंड यूरोलॉजिकल रिसर्च सेंटर आरोग्यम हॉस्पिटल सनराइज हॉस्पिटल लाइफ लाइन मल्टी . स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ओमेगा चिल्डर्नस हॉस्पिटल डॉ कावेरी शॉ विजया वूमेन्स क्लीनिक एंड हॉस्पिटल पीजी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सिंधु नेत्रालय नाईक नर्सिंग होम दादा वीरेन्द्र पुरी जी आई इंस्टीट्यूट 44 गोल्डल हार्ट हॉस्पिटल आईडियल फर्टिलिटी गेस्ट्रो एंड लीवर केयर . हॉस्पिटल चिरंजीव चिल्डर्सन हास्पिटल कोंटा केयर आई हास्पिटल सुधा मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल साधना हॉस्पिटल नेशनल हॉस्पिटल वरदान हॉस्पिटल |सरकार के द्वारा तत्काल प्रभाव से जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुरारियां को सस्पेंड कर दिया गया है उनका प्रभार जबलपुर के चिकित्सक डॉक्टर संजय मिश्रा नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है।

Share This Article
Leave a Comment