बरही शासकीय महाविद्यालय कि युवा उत्सव टीम ने सात विधाओं में सहभागिता कर सभी विधाओं में प्राप्त किया स्थान-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 20 at 6.03.14 PM 1

 

जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन एवं डॉ आर जी सिंह एवं अनीता सिंह के नेतृत्व में युवा उत्सव टीम ने सात विधाओं में सहभागिता कर विश्वविद्यालय स्तर पर कटनी जिले का प्रतिनिधित्व किया, ग्रामीण अंचल के इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीमित संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद सर्वसुविधा युक्त शहरी क्षेत्रों के महाविद्यालयों के साथ प्रतिभागिता कर सहभागिता करने वाली सभी विधाओं में स्थान प्राप्त किया, जिसमें से पोस्टर में प्रथम स्थान, नाटक में द्वितीय स्थान, माइम में द्वितीय स्थान, हास्य नाटिका में द्वितीय स्थान, लोकनृत्य में तृतीय स्थान, क्ले मॉडलिंग में तृतीय स्थान एवं भाषण में तृतीय स्थान अर्जित कर बरही महाविद्यालय एवं क्षेत्र को गौरांवित किया,WhatsApp Image 2022 11 20 at 6.03.13 PM 1

वीओ- सहभागी विद्यार्थियो, दल प्रभारी सहित समस्त सदस्यों को महाविद्यालय परिवार प्राचार्य डॉ आर के वर्मा, प्रो. आर के त्रिपाठी, डॉ एस एस धुर्वे, डॉ. अरविंद सिंह, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. मंजुलता साहू,WhatsApp Image 2022 11 20 at 6.03.13 PM डॉ. राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, श्री मनीष मिश्रा, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्रीमति रूपा शर्मा, श्री पवन दुबे, श्री अनुराग सोनी, श्री मनोज चौधरी, संतोषी तिवारी, विपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, राजेंद्र साकेत, ऋषभ परौहा, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू, स्टॉफ के अन्य सदस्यो, रा. से. यो. स्वयंसेवको तथा समस्त विद्यार्थियो की ओर से टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैWhatsApp Image 2022 11 20 at 6.03.14 PM

Share This Article
Leave a Comment