27 जुलाई से बूस्टर डोज टीकाकरण चालू है एवं 16 अगस्त से 31 तक डी. पी. टी. (5 वर्ष) व टी. डी. (10.16 वर्ष) बच्चों को लगवाऐ जानें का लोगों को दिया सुझाव
सिंगरौली /जिला हास्पिटल ट्रामा सेंटर में वैढन में आज 27 जुलाई से बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान के तहत ट्रामा सेंटर में लगया जा रहा टीका। जिला समन्वयक आशीष पांडेय के निर्देश अनुसार आर. के. एस. के. परामर्शदाता रचना सोनी द्वारा हास्पिटल में आने जाने वाले मरीजों को टीकाकरण व बूस्टर डोज लगवाने के लिए समझाइस देते हुए कहा कि अपने घर में आस पाडोस के छोटे बच्चे 5. 6 वर्ष के सभी बच्चों को डी. पी. टी.का टीका लगवाना न भूलें एवं 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चो को टी. डी. (टिटनेस) आवश्य लगवाऐ। चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान 16से 31तक चलेगा। रचना सोनी द्वारा बताया गया है कि सिर्फ एक डोज दो सुरक्षा टीकाकरण अवश्य लगवाऐ। उन्होंने कहा कि डिप्थीरिया रोग मिटना हैं. तो हम सबको टीक लगवाना हैं, डिप्थीरिया रोग मिटेगा कब. 5-10-16 साल के सभी टीका लगवाऐ तब, नारे के माध्यम से सभी मरीजों को प्रेरित करते हुए सुझाव दिया।