नव वर्ष के अवसर पर नागौद शहर नगर परिषद के गठन के 50 वर्ष पूर्ण कर आज अपना गौरव दिवस मना रहा है। नगर परिषद की अध्यछा माननीय प्रतिभा यतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अगोल मैदान में गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह बिटलू हुज़ूर, विधायक रैगांव कल्पना वर्मा, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य यतेन्द्र सिंह पप्पू दादा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह,कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, एसडीओपी श्री शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतीक्षा दीपेन्द्र सिंह, कांग्रेस महामंत्री विनीत सिंह बिन्नू दादा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मो. हामिद, उदय प्रताप सिंह, कामांछा कुमारी, सम्मानीय पार्षद गण सहित हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।