प्रशासन की अनदेखी से नागरिकों की जान खतरे में-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 16 at 12.24.57 PM

ग्राम बिलीडोज स्थित पाइप फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण के कारण आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों की जान खतरे में आ गई है। इस पाइप फैक्ट्री में सीमेंट पाइप का निर्माण किया जाता है जिसके कारण सीमेंट एवं अन्य प्रकार के सूक्ष्म कण हवा के साथ आसपास के रहवासियों के फेफड़ों में एकत्रित होकर विशेष रूप से बच्चो और बुजुर्गो को अत्यधिक नुकसान पहुंचा रहे है। साथ ही इस फैक्ट्री से निकलने वाले जल से नगर की सांस्कृतिक धरोहर बहादुर सागर तालाब भी प्रदूषित हो रहा है। इस फैक्ट्री के समीप के रहवासियों सर्वश्री अलकेश मेडा, इंद्रराज गुर्जर, ओम शर्मा, शैलेंद्र पंवार, सुनील परमार, तोलिया मकोडिया, पर्वत सिंह राठौर, रमेश पालीवाल, टोनी पिचाया , आदि ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन देकर अविलंब फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त कर इसकी उत्पादन गतिविधियों को रोकने की मांग की है। नागरिकों ने चेतावनी दी है की प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्यवाही न किए जाने पर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और इस संबंध में समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।WhatsApp Image 2022 12 16 at 12.24.56 PM

Share This Article
Leave a Comment