झाबुआ,04 जून, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जो जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है। जिसका समय प्रातः 10.30 से अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित था।
कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 जून, को जो फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी को जिला पंचायत के वार्डो के लिए जमा किए गए उसमें वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला के लिए सुनिता कुंवर, चन्द्रवीर सिंह राठौर सारंगी, वार्ड क्रमांक-14 अजजा महिला कलावती नारायण गेहलोत बावडी बडी, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त दिनेश जवरसिंह कटारा रूपारेल।
दिनांक 02 जून, को जो आवेदन जमा हुए है उसमें वार्ड क्रमांक-10 अजजा महिला अनिता रमसू पारगी तादंलादरा, वार्ड क्रमांक-09 अजजा महिला निरमा बापू कटारा भेरूगढ़, वार्ड क्रमांक-05 अजजा मुक्त रमिला कैलाश डामोर धामनीनाना, वार्ड क्रमांक -04 अजजा मुक्त अकमाल सिंह बादर डामोर भीमकुण्ड, वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला सोनल जसवन्त भाबर खजुरी, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त दिनेश खुमानसिंह अमलियार छापरी, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला सुमित्रा राजु मेडा बेडावली, वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला बसंती कन्ना वसुनिया नाहरपुरा खिजडा।
दिनांक 03 जून, को जो आवेदन जमा हुए है उसमें वार्ड क्रमांक-08 अजजा महिला सुषमा राजेश वसुनिया नाहरपुरा खेजडा, वार्ड क्रमांक-12 अजजा महिला शारदा अमरसिंह डामोर तलावपाडा रायपुरिया, वार्ड क्रमां-07 अजजा मुक्त मन्नू पूनिया डामोर मोरझरी, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त मानासिंह मेडा जवला मेडा कालापिपल, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त लाखन सिंह थावरसिंह वसुनिया सदावा, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त रमेश फत्ता भूरिया सदावा, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला पल्लवी रमेश कटारा तलावली, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला शीला राजू डामोर गुजरपाडा। वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त जोहरसिंह मिठुसिंह सेमलिया छापरखण्डा, वार्ड क्रमांक-03 अजजा महिला कुमारी प्रियंका रूपसिंह डामोर पिथनपुर, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला सुशिला रूपसिंह बारिया सजेली नाहरपुरा, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त मानसिंह डोलिया परमार रूपारेल, वार्ड क्रमांक-10 अजजा महिला रमिला बगुलसिंह भूरिया बावडीपाल, वार्ड क्रमांक-04 अजजा मुक्त बाबुसिंह मेसा सिंगार आम्बा माछलिया, वार्ड क्रमांक-03 अजजा महिला सावित्री सरदारसिंह डावर पलासडी, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त मकन सुरपाल डामोर काकनवानी द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया गया है।
दिनांक 04 जून, को जो जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला स्तर पर आवेदन प्राप्त हुए उसमें वार्ड क्रमांक-09 अजजा महिला भावना संजय निनामा मकोडिया, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त जोगडिया खेलजी डामोर बावडीमाफी, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला शारदा कुवरसिंह परमार सजेली नरसिहपुरा, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त शांति राजेश डामोर काकनवानी, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त राजेश गेंदाल डामोर काकनवानी, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त लाला भावसिंह गुण्डिया डुमपाडा, वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला ललिता कुंवर कृष्णपालसिंह गंगाखेडी, वार्ड क्रमांक-05 अजजा मुक्त विजय थावरसिंह भाबर नाहरपुरा, वार्ड क्रमांक-11 अजजा महिला ममता बहादूरसिंह हटिला सजेली मानिया साथ, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त निर्मला लाला गुण्डिया डुमपाडा, वार्ड क्रमांक-10 अजजा महिला नेहा रमेश डामोर तोरनिया, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त बहादुर नानजी हटिला भोयरा, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त विक्रमसिंह वालसिंह मेडा झकेला, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त अल्का विक्रम मेडा झकेला, वार्ड क्रमांक-09 अजजा महिला कलावती मंगलसिंह पाटडी थांदला, वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त कलमसिंह हाबु भाबोर ढोल्यावड, वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त अर्जुन मालसिंह सिंगाड झांझरवा, वार्ड क्रमांक-05 अजजा मुक्त शांन्ता कांतिलाल बारिया वगईबडी, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त तेरसिंह मडिया भूरिया परवट, वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला अंगुरबाला जगदीश शर्मा करवड, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त गजेन्द्र रामचन्द्र वसुनिया छोटा बोलासा, वार्ड क्रमांक-12 अजजा महिला अन्नू अजमेरसिंह भूरिया मोहनकोट, वार्ड क्रमांक-02 अजजा मुक्त कमली रालिया वाखला पानकी, वार्ड क्रमांक-14 अजजा मुक्त निलेश सम्भु मीणा कुडवास, वार्ड क्रमांक-06 अजजा मुक्त रकासिंह अमरसिंह भाबोर ढोल्यावड, वार्ड क्रमांक-01 अजजा महिला गीता शंकर भूरिया परवट, वार्ड क्रमांक-07 अजजा मुक्त धिरा खेता डामोर गणेशपुरा द्वारा आज नामांकन पत्र जमा किया गया।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जून, 2022 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 07 जून, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून, शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा नामांकन प्राप्त किए गए। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए है कि निर्वाचन के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो। उम्मीदवारों को यह भी लगना चाहिए की चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा।
अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में नाम निर्देशन पत्र जो उम्मीदवार ले रहे है, उसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है। आपके साथ कार्यालय स्टाफ जान भूरिया, राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, रंजित मिश्रा, पाटीदार, कुसुम कनेश आदि अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण ।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन जमा करने की स्थिति-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment