झाबुआ 07 सितम्बर, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज प्रातः ग्राम पंचायत धांधलपूरा बड़ा जनपद पंचायत रामा में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया एवं यहां पर हितग्राही एवं सीईओ जनपद पंचायत रामा से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए एवं उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर शासन से प्राप्त होने वाले राशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि हमें समय पर राशन प्राप्त हो रहां हैं।
इस दौरान तहसीलदार सुनिल डावर, सीईओ जनपद पंचायत विरेन्द्र सिंह रावत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल, एपीओ श्रीमती अंजला रावत, जनपद सदस्य श्रीमती वीणा कुवर नरेन्द्र सिंह राठौर, एसडीओ आरईएस, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।