पाइप लाइन को तोड़ कर ग्रामीणों को पीने के पानी से किया वंचित-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

Aanchalik Khabre
4 Min Read

 

ग्राम लखनी बहेरिया में अवैध उत्खनन कर जल जीवन मिशन योजना की पाइप लाइन को तोड़ कर ग्रामीणों को पीने के पानी से किया बंचित

 

जबेरा जनपद के ग्राम बहेरिया में तालाब के किनारे अवैध उत्खनन कर जल जीवन मिशन योजना की पाइप लाइन में तोड़ फोड़ की गई, पिछले एक सप्ताह पाइप लाइन टूट जाने से लखनी ग्राम के लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी जिससे परेसान होकर समस्या को बताया कि जिस जगह पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया गया है उसके आसपास अवैध उत्खनन जारी है चोरी का पत्थर निकाल कर व्यापार किया जा रहा है जिसके चलते अवैध उत्खनन करने के लिए दबंगों द्वारा मशीनों के माध्यम से अवैध पत्थर को तोड़ने हेतु साफ किया गया जिसके चलते जल जीवन मिशन नल जल योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसका परिणाम लखनी ग्राम के लोगों को भुगतना पड़ रहा है लोगों का कहना है यहां पर अवैध उत्खनन का कार्य बहुत पहले से चल रहा है किंतु ना ही राजस्व विभाग द्वारा ध्यान दिया गया ना ही माइनिंग विभाग द्वारा और ना ही एरिगेशन विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्य को रोकने के लिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी कर्मचारियों एवं सचिव सरपंच और ठेकेदार की मिलीभगत से अबैध उत्खनन किया गया जिससे पानी की समस्या हुई एवं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए इसके अलावा जल जीवन मिशन नल जल योजना की पाइप लाइन ठेकेदारों के द्वारा जहां से डाली गई है वहां इसकी गहराई आधा 1 फुट के लगभग ही है जबकि शासन की गाइड लाइन के हिसाब से कम से कम एक मीटर की गहराई में पाइप लाइन को डाला जाना था तो क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता था किंतु ठेकेदार द्वारा अपने लाभ के चक्कर में थोड़ी सी खुदाई करके पाइपलाइन बिछा दी गई जिससे कुछ ही समय मे खराब हो गई जिसका परिणाम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है 1 सप्ताह से यहां ग्रामीणों को पानी के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर हैंड पंप पर भरने जाना पड़ता है यहां पर एक नाला है वह पूर्णता सूखा हुआ है पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं है ,इस संबंध में एरीगेशन विभाग एसडीओ राजपूत जी ने मौका स्थल पर जाकर जानकारी दी कि यह है एरिगेसन विभाग का काम नहीं है यह माइनिंग विभाग एवं राजस्व विभाग का काम है मैं भी संबंधित विभाग को लेटर के माध्यम से जानकारी भेजूंगा इसी संबंध में जबेरा तहसीलदार महोदय मोनिका बाघमारे जी से बात करने पर महोदय जी ने बोला कि मामले को संज्ञान में लेकर जानकारी देते हैं माइनिंग विभाग दमोह अधिकारी से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस तरह के अवैध रूप से हो रहे उत्खनन के को रोकने के लिए निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी देखना यह है कि शासन प्रसाशन के माध्यम से खबर को पढ़ कर क्या कदम उठाए जाते हैं

 

Share This Article
Leave a Comment