27 जुलाई 2022 को पेटलावद में कार्यक्रम का होगा आयोजन होगा-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 26 at 4.18.40 PM

 

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पॉवर / 2047
27 जुलाई 2022 को पेटलावद में कार्यक्रम का होगा आयोजन होगा
झाबुआ 25 जुलाई, 2022। भारत सरकार के ऊर्जा विभाग एवं राज्य शासन के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की संख्या में जिले में ‘‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पॉवर / 2047‘‘ के दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 26 जुलाई को दोपहर से 12ः00 बजे से झाबुआ में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना सभागृह में आयोजित किया गया था तथा 27 जुलाई बुधवार को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर पेटलावद में 12ः00 बजे से आयोजित होगा तथा कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सांसद रतलाम-झाबुआ गुमानसिंह डामोर एवं विशिष्ट अथिति के रूप में विधायक झाबुआ कान्तिलाल भूरिया, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद वालसिंह मेड़ा उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन सहित विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता को केंद्र एवं राज्य सरकार की विद्युत उपभोक्ताओं के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही देश में विद्युत विकास के निरंतर प्रगति के संबंध में लघु फिल्मों का प्रदर्शन नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राष्ट्रीय जल विद्युत परियोजना ओमकारेश्वर के वरिष्ठ समूह प्रबंधक अनुराग मौर्य हैं तथा जिला कलेक्टर की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व पर गए हैं, जिसमें सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य को नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री सुखदेव मंडलोई को विद्युतीकरण योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से उनके व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना, प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीर कुशवाह को कार्यक्रम के पूर्व एवं पश्चात प्रेस नोट जारी करना, आजीविका परियोजना अधिकारी देवेंद्र श्रीवास्तव एवं सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ अर्पित गुप्ता को झाबुआ के आयोजन तथा अर्पित तिवारी तथा सीईओ जनपद पंचायत पेटलावद अमित व्यास को पेटलावद के आयोजन का दायित्व सौंपा गया है जो आपसी समन्वय से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन एवं विद्युत वितरण कंपनी की ओर से जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर योजनाओं की जानकारी लेने हेतु आग्रह किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment