निशुल्क हड्डी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
sddefault 4

डॉ राहुल लवाना के प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क हड्डी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नेहरू मार्ग स्थित आजाद ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल पर किया जा रहा है।

डॉक्टर राहुल लबाना ने झाबुआ जिले की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए, झाबुआ नेहरू मार्ग पर आजाद ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल की शुरुआत की, डॉक्टरराहुल का सपना था क्षेत्र की जनता को झाबुआ में हड्डी रोगों से संबंधित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले. क्षेत्र की जनता को अन्य कहीं और बड़े शहरों में जाकर इलाज ना करना पड़े, कम खर्चे में यही पर यह सुविधा उपलब्ध हो।
पिछले वर्ष 3 अक्टूबर को डॉक्टर राहुल लबाना सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आजाद ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में उनके परिवारों और, सहयोगी डॉक्टरों ने निशुल्क हड्डी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ शिविर में आए मरीजों के लिए स्वास्थ्य चेकअप के साथ, निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनके बैठने की और सल्पाहार की भी व्यवस्था की।
झाबुआ के वरिष्ठ नागरिक के के त्रिवेदी द्वारा डॉक्टर राहुल लबाना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, डॉक्टर राहुल सेवाभावी और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी थे। उनके अचानक चले जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले को बहुत क्षति पहुंची है। लेकिन आज उनके सपने को उनके परिवार और सहयोगियों द्वारा सरकार किया जा रहा है। डॉक्टर राहुल के सहयोगी डॉक्टर किशोर नायक ने कहा कि, हम डॉक्टर राहुल लवाना के सपने को पूरा करने के लिए निरंतर लगे हुए हैं. हम जिले की आस पास क्षेत्र के आदिवासी गरीब जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Share This Article
Leave a Comment