पुलिस चौकी क्षेत्र निगरी अन्तर्गत सरेआम चल रहा अवैध रेत का कारोबार-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 11 at 3.52.23 PM

 

कटई व निगरी में अवैध रेत उत्खनन सहित ट्रेक्टरों के माध्यम से की जा रही निकासी

 

सिंगरौली/सरई- ग्राम पंचायत कटई एवं निगरी में रात्रि 10 बजे के बाद से सुबह लगभग 5-6 बजे तक अवैध रेत उत्खनन का कारोबार बिना किसी रोंक टोंक के सरेआम चल रहा है।सूत्रों की मानें तो अवैध रेत निकासी के कारोबार में पुलिस की मिली भगत बताया जा रहा है।वहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि कटई एवं निगरी पंचायत के तीन से चार ट्रेक्टर प्रतिदिन रात्रि 10 बजे के बाद रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से कर रहे हैं।सरेआम हो रहे रेत के परिवहन पर न तो पुलिस चौकी के जिम्मेदारों की नजर पड़ रही और न ही विभागीय जिम्मेदारों की।यही कारण है कि अवैध उत्खनन का गोरखधंधा पिछले कई महीनों से चल है।गौरतलब हो कि शासन के द्वारा चलाए गए अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं,किन्तु दिए गए निर्देश भी बेअसर दिखाई दे रहे हैं।वहीं सारे नियम कानून भी बेअसर और दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।WhatsApp Image 2022 12 11 at 3.52.24 PM

Share This Article
Leave a Comment