कुबेर यंत्र के गर्भ गृह में विराजमान है बाल केशरी नंदन-आंचलिक खबरें-दीपक विश्वकर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read

बाल केशरी की अदालत में लगती है अर्जी, होती है सुनवाई

देश प्रदेश से दर्शन करने आते है श्रद्धालु

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा के तिलक मार्केट स्थित बाल केशरी नंदन हनुमान मंदिर सैकड़ों साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि, अयोध्या के बाद दूसरा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर है। यहां देश भर से भक्तगण दर्शन करने आते है। भक्तगण बाल रूप हनुमान जी से जो भी मांगते है, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। जिसका उदाहरण भी सामने है। एक भक्त युवती ने यहां आकर हनुनामन जी नोकरी मांगी। कुछ महीनों बाद उसकी मनोकामना पूर्ण हो गई। जब महिला भक्त को पहली सेलेरी मिली तो उसने मंदिर में आकर हनुमानजी को अर्पित की। इस तरह जो भक्त बाल केशरी नंदन की मे आता है, और दिल से जो भी मांगता है, उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। वही राम जन्मोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव और अन्य पर्व पर यहां विशेष पूजन पाठ और भंडारा होता है।
यह मंदिर विशेषताओं से भरा पड़ा है। इस मंदिर की पहली विशेषता यह है कि, बाल केशरी नंदन हनुमान जी बाल रुप में भगवान राम सीतामाता और लक्ष्मण जी के साथ कुबेर यंत्र के गर्भ गृह में अग्नि कुंड में विराजमान है।
मंदिर की दूसरी खसियत यह है किm इसकी दीवारें नारियल की है। यहां आने वाले श्रद्धालु दर्शन करने के साथ साथ अपनी मनोकामना लेकर आते है। मनोकामना पूर्ण करने हनुमानजी को नारियल भेंट स्वरूप चढ़ाते है। इस तरह मंदिर में लाखों की तादाद में नारियल चढ़े है। चारों ओर से मंदिर नारियलों से ढक गया है।
खास बात यह है कि, मंदिर होने के साथ साथ यह हनुमानजी की अदालत भी है। इस अदालत भक्तगण न्याय के लिए अर्जी लगाते है। चाहे वह कोर्ट, कचहरी, शादी विवाह, प्रेमविवाह, प्रॉपर्टी से संबंधित, व्यापार या अन्य जो भी हो। कहते है बाल केशरी की न्यायालय से न्याय मिलता है। कोई भी भक्त यहां से खाली हाथ नहीं लौटता।
मंदिर में रखी अर्जियो को देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि, हनुमानजी की अदालत में कितने फैसले होते है। अर्जियों की एक दीवार सी बन गई है। वही भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार यहां रखी कापी में राम नाम भी लिखते है। कुछ घर भी ले जाते है, जब कापी भर जाती है, तब हनुमानजी को अर्पित कर देते है।
इस तरह बाल केशरी हनुमान मंदिर अपने आप मे चमत्कारों से भरा हुआ है।

 

Share This Article
Leave a Comment