झाबुआ/ भारत माता अभिनंदन संगठन के बैनरतले छोटी करड़ावद में नव निर्मित हनुमान मंदिर परिसर में मन्दिर संस्थापक पुजारी सुखदेव बाबा के मुख्य आतिथ्य , भारत माता अभिनंदन संगठन के ज़िला संयोजक साहित्यकार भेरूसिंह चौहान “तरंग” अध्यक्षता एवं शिक्षा विभाग से सेवा निवृत मधुसूदन शर्मा के विशेष आतिथ्य में पौधा रोपण किया गया है । इसके साथ ही भारत माता दिवस ११ सितंबर को मनाए जाने को लेकर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई । मन्दिर के आस पास अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य दृष्टिगोचर होता है । पर्यटक एवं दर्शनार्थियों को अनायास ही आकर्षित करता है ।

