दोनों दोस्त एक साथ महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर कर लिए आत्महत्या मामला संगीन विवेचना में जुटी सरई पुलिस-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 12.02.22 PM

 

 

सिंगरौली/देवरा, सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी तिनगुडी क्षेत्र ग्राम देवरा में एक अजीबो गरीब हुआ दिल को झकझोर देनेवाला दर्दनाक घटना दो युवक एक साथ महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर झूल गए हैं,उनके परिवार वालों का रो रो कर हैं बुरा हाल। इस घटना कोई भी देख रहा अजीब सा कह रहा हैं जो भी देख रहा है उसकी आंखें नम हो जाती हैं घटना बड़ा अद्भुत है किसी को समझ में आ नहीं आ रहा आखिरकार दो युवक एक ही पेड़ में एक ही रस्सी में फांसी क्यों लगाई यह जांच का विषय है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फांसी लगाने वाले मृतक सीताराम बैगा उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय सुखवा बैगा एवं राम लल्लू सिंह 23 वर्ष पिता बुद्धसेन सिंह ग्राम देवरा निवासी है, ग्रामीणों की माने तो जो मृतक हुए हैं यह दोनों काफी घनिष्ठ मित्र थे और पिछले ही दिनों में राम लल्लू सिंह की शादी संपन्न हुई थी

यह घटना लगभग देर रात की हो सकती है मौका स्थल पर थाना प्रभारी सरई दल वल के साथ व पुलिस चौकी तिनगुड़ी का अमला पहुंच चुका है।शव को निचे उतर लिए गया है पुलिस कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

टीआई सरई सन्तोष तिवारी द्वारा बताया गया कि शव निचे उतर लिया गया है आगे की कार्यवाही पुलिस अपने जांच-पड़ताल जुटी हुई है ।

Share This Article
Leave a Comment