उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मऊ कोतवाली में संपन्न हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
3 Min Read
sddefault 35

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला के मऊ कोतवाली में 21 अगस्त दिन शनिवार को मऊ कोतवाली में उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम में सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी औरअपने क्षेत्र के सभी महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को अपने दम पर भरोसा दिलाया एसडीएम मऊ ने मिशन शक्ति के तहत मऊ कोतवाली मैं आई महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा का वादा देकर संतुष्ट किया और इसके बाद अपने संबोधन में मऊ मानिकपुर क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने महिला हेल्पलाइन के सभी नंबर जो उनके सुरक्षा में पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं उनका फायदा अपनी सुरक्षा में ले और यदि उसमें भी कोई उनको न्याय नहीं देता है तो हमारे चित्रकूट के एसपी ने यह व्यवस्था कर दी है कि अपने मोबाइल से उनको वीडियो कॉलिंग करके भी अपना मामला दर्ज करा सकती हैं ।और मैं क्षेत्र की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए हमेशा आमादा रहूंगा मेरा भी नंबर सब लोग ले लें यदि मेरे को फोन आता है तो मैं तुरंत पुलिस कार्रवाई करने के लिए वहां पहुंचूंगा। इसी क्रम में मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने थाने में प्रोग्राम का संरक्षण भी ही किया और महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा देने के लिए वचन भी दिया और सभी प्रशासनिक नंबरों को बताया कि इनका प्रयोग करके अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं । मऊ कोतवाली के मिशन शक्ति कार्यक्रम में मऊ कोतवाली के क्राइम इस्पेक्टर बृजेश यादव ने कहा कि मैं तो अपराधियों की धरपकड़ के लिए ही नियुक्त हुआ हूं यदि किसी मां या बहन के साथ अन्याय होता है तो मुझे सूचित करें मैं उनका हर संभव मदद व सुरक्षा करूंगा क्योंकि योगी जी की मिशन शक्ति कार्यक्रम में बहुत सी नरियों व बच्चियों को सम्मान भी मिला है अंत में कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने कोतवाली परिसर में आई महिलाओं बच्चियों में से किसी भी बच्ची को 24 घंटे के लिए मऊ कोतवाली प्रभारी बनकर कार्य करने का आग्रह किया तो उसमें से कोई भी बच्ची तैयार तो नहीं हुई लेकिन कोतवाल मऊ ने कहा कि यदि कोई बच्ची क्षेत्र की 24 घंटे के लिए मेरे थाने को कोतवाली प्रभारी बनकर चलाएं तो मैं उसको मौका दूंगा कार्यक्रम में एस आई मेवा लाल मौर्या ,एसआई कामता पांडे व दीवान जी विमल कुमार मौके पर मौजूद रहे ।कांस्टेबल राजबहादुर महिला कांस्टेबल अर्चना यादव, स्नेहा राजपूत, स्वाति व अपर्णा शर्मा आदि कार्यक्रम में भाग लिया और कोतवाली में आई सभी महिलाओं बहनों को नाश्ता व चाय की व्यवस्था भी कांस्टेबल बहनों ने किया अंत में मऊ कोतवाली प्रभारी ने कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं व बेटियों को अभिवादन कर विदा किया।

 

Share This Article
Leave a Comment