भारतीय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष ने लिया 6 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का संकल्प —
भितरवार — त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चलते धारा 144 लागू होने के बाद जनपद पंचायत द्वारा आयोजित किया जा रहा मुख्यमंत्री सम्मेलन अब रद्द कर दिया गया है और धारा 144 का पालन किया जा रहा है जिससे कई गरीब परिवारों के अरमान बह गए और बिटिया एवम बेटों की शादी रद्द हो जाने के बाद उनके चेहरे पर निराशा छा गयी । ऐसे में किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सामाजिक सहयोग एवम दानदाताओं के सहयोग एवम खुद के द्वारा 6 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराने का निर्णय लिया ।इसी के अंतर्गत उन्होंने अनुभाग के ग्राम धाकड़ खिरिया में सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन कर 6 जोड़ों को परिणय सूत्र में बाँधने के लिए अपने फार्म हाउस पर वैवाहिक सम्मेलन आयोजित करने की बात कही जो कि आज 31 मई मंगलवार को शाम 5 बजे से सम्पन्न कराया जाएगा जिसमे 3 जोड़े श्यामपुर से , 2 जोड़े बनियातौर और 1 जोड़ा भितरवार वार्ड नं 2 से है यह वैवाहिक सम्मेलन किसान संघ के पूर्व जिला अध्य्क्ष नवल सिंह यादव(छिदा वाले) एवम इंदरगढ़ नायब तहसीलदार दीपक यादव के द्वारा किया जा रहा है सम्मेलन के व्यवस्थापक के रूप में भाजपा मण्डल महामंत्री विनोद यादव, राजू सेन, बन्टी मोदी , बंटी किरार , जितेन्द्र यादव ,लल्ला परिहार , विक्की जैन आदि रहेंगे। यह आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है और अन्य कोई भी महानुभाव इस पुण्य कार्य में सहयोग करना चाहता हो तो वो भाजपा महामंत्री विनोद किरार से सम्पर्क कर सकते हैं और इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग देकर पुण्य कमा सकते हैं ।