आखिर प्रश्न यह उठता है कि बहू ने सुसाइड क्यों किया? कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति सुसाइड कैसे कर सकता है क्या उसके ऊपर मानसिक दबाव था?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 12 at 7.37.42 AM

बहू सविता की सुसाइड के एक दिन बाद मंत्री इंदर सिंह परमार बोले….. ‘बहू के नाम से 1 करोड़ का कर्ज लिया, वेयरहाउस भी बनवाया, फिर भी ऐसा क्यों हुआ, जांच हो’
सविता परमार सुसाइड केस
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री के परिवार व समर्थक चारों ओर थे। लोगों को अस्पताल से लेकर अंतिम संस्कार के दौरान जेब से मोबाइल तक नहीं निकालने दिया गया। शुजालपुर के सरकारी अस्पताल में जब सविता का शव उनके परिजनों को सौंपा जा रहा था, तब मृतका के
भाई ने चिल्लाते हुए इतना जरूर कहा मंत्री बोले- पेटिंग में रुचि, योग में डिप्लोमा, फिर भी सुसाइड
कि मंत्री हैं तो क्या जान ले लेंगे। इतना कहते हैं कि वहां मौजूद लोगों ने उसे चुप करा दिया और एक गाडी में बैठाकर ले गए। पूरे पोचानेर में आत्महत्या का जिक्र तो था, लेकिन कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। मृतका के घर वाले भी मौन थे। 22 वर्षीय सविता ने मंगलवार को पोचानेर स्थित ससुराल में फांसी लगा ली थी। सुसाइड के एक दिन बाद मंत्री ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि हमने सविता के नाम पर ही जमीन ली। एक करोड़ रुपए का कर्ज लिया। उसी के नाम पर वेयरहाउस है। हमारे मन में यदि कुछ होता तो ऐसा क्यों करते? मैं भी चाहता हूं कि पूरे मामले की अच्छे से जांच हो जाए।
मंत्री ने बताया कि पेंटिंग्स में रुचि रखने वाली ग्रेजुएट सविता जो इस समय योग में डिप्लोमा कर रही थी, 2019 में जब शादी हुई थी, तब वो इंदौर में पढ़ रही थी। दो साल से ही तो आना-जाना। हुआ था। न ही मायके वालों से उसने कोई शिकायत की थी और न ही हमसे। एक प्रतिशत भी तकलीफ हमारे परिवार से नहीं थी। बेटा देवराज (पति) सिक्योरिटी एजेंसी और खेती का काम करता है,

Share This Article
Leave a Comment