जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा में पिछले 2 माह से जल संकट गहराया-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 32

जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा मैं पिछले 2 माह से जल संकट गहराया हुआ है, ग्रामवासी एवं छोटे-छोटे बच्चे ग्राम से बाहर, हरदुआ सुमेर सिंह एवं सिमरी जालम सिंह रोड पहुंच रहे हैं. पानी भरने के लिए, यह सिर्फ एक स्थान का सपोर्ट है. जहां पर पानी भरने के लिए लोग पहुंचे हैं. ऐसे 10 जगह पर निरंतर लोग पानी भरने के लिए पहुंच रहे हैं. खाली पड़े हुए मैं लोग तलाश रहे हैं, पानी जान जोखिम में डालकर, क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सचिन मोदी द्वारा लगातार, एक माह से पानी समस्या की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जा रही है. नहीं दिया जा रहा है ध्यान, जनपद सीईओ से कई बार फोन पर संपर्क किया, लेकिन वह मैसेज के माध्यम से बोल देते हैं कि, मैं अभी मीटिंग में हूं, सरकार के दावों की पोल खोलते हैं. सचिन मोदी कहते हैं कि, एक तरफ सरकार बोलती है कि, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ लेकिन, आज जिस उम्र में बच्चों को पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए, उस उमर में पानी भरने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. बच्चे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सो रहे हैं नहीं दे रहे हैं ध्यान, अगर शीघ्र ही पानी की समस्या से निजात नहीं मिलती है तो, शीघ्र ही उग्र आंदोलन होगा. जिसके जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा ग्राम हरदुआ सुमेर सिंह निवासी उजियार सिंह ने बताया कि, मेरे निजी बोर से लगभग डेढ़ सौ से 200 लोग, प्रतिदिन पानी भरने के लिए आते हैं. पानी की समस्या को देखते हुए निशुल्क पानी की व्यवस्था मेरे एवं ग्राम के किसानों द्वारा की जा रही है.

 

Share This Article
Leave a Comment