सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 23 at 11.53.31 AM

 

लगातार बैठकों का आयोजन कर वृहद आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रहीं

अंतिम दिन शिवजी की बारात के साथ भंडारे का भी होगा आयोजन

झाबुआ। शहर के सिद्धेश्वर काॅलोनी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर इस बार तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाना है। महाषिवरात्रि पर्व आगामी वर्ष-2023 में फरवरी माह में आएगा। जिसे वृहद रूप से मनाए जाने हेतु श्री सिद्धेष्वर महादेव मंदिर समिति से जुड़े महिला-पुरूश एवं युवा सदस्यगणों की लगातार बैठकों के माध्यम से आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रहीं है। समिति ने तय किया है कि इस बार तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसमें भगवान शिवजी एवं माता पार्वतीजी का विधि-विधान से विवाह संपन्न करवाया जाएगा।WhatsApp Image 2022 11 23 at 11.53.32 AM
आयोजन को लेकर पिछले दिनों जहां मंदिर समिति से जुड़े युवाजनों की बैठक हुई थी। उसके अगले क्रम में एक बार पुनः मंदिर से जु़ड़े पुरूश एवं विषेषकर महिलाओं की बैठक कर आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। उक्त बैठक का आयोजन 20 नवंबर, रविवार को मंदिर परिसर में हुआ। जिसमें तय किया गया कि मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, लेकिन इस बार यह पर्व वृहद रूप से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव 17 फरवरी से शुरू होकर विधि-विधान से मंदिर के सेवक सहित विद्वान पंडितों की टोलियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूरी रस्मो-रिवाज के साथ भगवान शिवजी एवं माता पार्वती की विवाह रस्मे संपन्न करवाई जाएगी। अंतिम दिन षिवजी की शहर में पूरे उत्साह के साथ बैंड-बाजों और ढोल-ताशो के साथ नांचते-गाते हुए बारात निकालकर रात्रि में महाआरती एवं प्रसादी का भी आयोजन होगा।
19 फरवरी को भंडारे का होगा आयोजन
समिति द्वारा 19 फरवरी को सभी के सहयोग से भंडारा रखा जाना भी तय किया गया है। विवाह हेतु वर एवं वधु पक्ष रहेंगे। जिसमें वधू पक्ष से श्रीमती ममता जादौन परिवार द्वारा लाभ लिया जाएगा। विवाह संपन्न करवाने के लिए आने वाले विद्वानजनों की दक्षिणा हेतु रणछोड़ गहलोत (राजेश भाई) परिवार ने जिम्मा लिया। इसके अलावा तय किया गया तीन दिवसीय आयोजन सभी के सहयोग से सा-आनंद संपन्न किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment