हर घर तिरंगा अभियान महोत्सव वाहन रैली निकाल कर लोगो को किया प्रेरित-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 11 at 11.06.59 AM

 

पुलिस द्वारा निकाली गई तिरंगा वाहन रैली।

भोपाल:: डीसीपी जोन 4 विजय खत्री द्वारा दिखाई गई पुलिस की वाहन रैली को हरी झंडी
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत चुनाभट्टी संभाग में आने वाले थाना स्टाफ ने मिलकर निकाली वाहन रैली।
संभाग में आने वाले थाना कोलार और चुनाभट्टी स्टाफ द्वारा निकाली गई रैली।
कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल और चुनाभट्टी थाना प्रभारी नितिन शर्मा के नेतृत्व में आज कोलार और चुनाभट्टी में पदस्थ समस्त स्टाफ द्वारा वाहन रैली निकाली गई।
वाहन रैली थाना कोलार से प्रारंभ होकर कोलार के समस्त चौराहों से होते हुए चुनाभट्टी थाना क्षेत्र के कोलार कॉलोनी तक पहुंची।
कोलार कॉलोनी चौराहे से वापस होकर रैली को थाना चुनाभट्टी में किया गया समाप्त।
वाहन रैली में आमजन ने भी देशभक्ति के नारे लगाकर पुलिस का किया उत्साहवर्धन।
वाहन रैली के दौरान अमाजनों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत।
रैली में थाना प्रभारी कोलार और चुनाभट्टी थाना सहित समस्त स्टाफ और आमजन रहे मौजूद।
इधर देहात में आने वाले सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा रैली।
थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी और एसआई रिंकू जाटव एएसआई उमेश यादव के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं आम जनों ने रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान को मनाने के लिए लोगो को प्रेरित किया।

Share This Article
Leave a Comment