मई मास से होने लगेगी कोच की मरम्मत रीवा रेलवे स्टेशन में तैयार हो रहा कोच रिपेयर शेड-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

मई माह से रीवा रेलवे स्टेशन में कोच की मरम्मत शुरू हो जायेगी। शेड निर्माण का लगभग पचास प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। जो काम बचा है, उसे चार महीने में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। कोच रिपेयर शेड तैयार हो जाने के बाद मरम्मत के लिये कोच को जबलपुर नहीं भेजना पड़ेगा, बल्कि सतना कटनी में भी खराब हुये कोच को मरम्मत के लिये रीवा लाया जा सकेगा। रीवा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण
के अंतर्गत यहां आठ करोड़ की लागत से कोच रिपेयर शेड तैयार किया जा रहा है। बताया गया है कि इसका निर्माण वर्ष 2020 के मध्य में शुरू हुआ था। अभी तक इसका निर्माण पूरा हो जाना चाहिये था। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के अलावा बजट की वजह से कार्य में थोड़ा विलम्ब हो गया।
हालांकि अब प्रयास किया जा रहा है कि अप्रैल माह तक इस शेड का निर्माण पूरा किया जा सके। गौरतलब है कि लगातार संचालन और तकनीकी खराबी की वजह से बीच-बीच में कोच में खराबी
आती रहती है। अभी हाल में रीवा-आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन का एक कोच का एक्सल टूट गया था। जिस पर आनन-फानन में इस कोच को पृथक कर ट्रेन को रवाना किया गया था। इसके बाद इस कोच को मेंटीनेस के लिये जबलपुर भेजा गया था । कोच रिपेयर शेड तैयार हो जाने के बाद कोच की मरम्मत यहीं की जा सकेगी। बताया गया है कि सतना और कटनी में भी कोच रिपेयर शेड नहीं है। यहां शेड तैयार हो जाने के बाद बाहर से भी कोच को मरम्मत के लिये यहां लाया जा सकेगा।

Share This Article
Leave a Comment