बैंक में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भण्डाफोड़-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 22 at 8.13.17 PM

 

फर्जी बैंक बनाकर जिले में खोली 5 शाखाएं, 100 से अधिक लोगों को फंसाया

औरैया। एक बैंक खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने सेटअप तैयार कर इन बैंकों में नौकरी लगवाने के नाम पर आस पास के जिलों से 100 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी कर ली। एक पीड़ित के मुकदमा के बाद पुलिस एक्टिव हुई और मास्टर माइंड समेत दो को गिरफ्तार कर लिया।दिबियापुर थाने में कस्बे के ही अम्बेडकर नगर निवासी शीलू कुमार पुत्र कन्हैया लाल ने मुक़दमा दर्ज कराया था कि दिबियापुर में अद्वैत उर्फ लल्ली यादव पुत्र विश्राम सिंह यादव निवासी कुडरी का पुर्वा थाना सहायल मिले।उसने बैंक में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद मेरे साले सुरेन्द्र नाहर पुत्र सुरेश नाहर कोंच जालौन का फोन आया और मुझसे नौकरी लगवाने कर बात कही। जिस पर मैंने अपने उच्च अधिकारी अद्वैत यादव से उनकी बात करायी। बताया कि दूसरे दिन अद्वैत यादव ने उससे कहा की एक ब्रांच बहुत जल्द कोंच जिला जालौन में बनेगी। जिसमें 7 कर्मचारियों के लिए बात कर ली है। इसके बाद सातों कर्मचारियों को ज्वाइन करवा दिया।बताया कि उसने इस बात की जानकारी अपने साले सुरेन्द्र नहार को दे दी। जिसके बाद साले के कहने पर उसने अद्वैत यादव से बात कर सात कर्मचारी को लगवाने के लिए एक लाख 80 हजार प्रति व्यक्ति दिए। कुछ दिनों के बाद अद्वैत यादव ने सभी को लेटर देकर कोंच ब्रांच में ज्वाइनिंग करवा दी।मेरे रिश्तेदारों समेत 52 अन्य कर्मचारियों का 93 लाख 60 हजार रुपया फंसा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जिसमे आज मुखबिर की सूचना पर गिरोह का मास्टरमाइंड अद्वेत उर्फ लल्ली यादव पुत्र विश्राम सिंह यादव निवासी कुडरी का पुर्वा थाना सहायल जनपद औरैया व मो. असलम उर्फ राजा पुत्र मो. सरीफ निवासी नई बस्ती फर्रास थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Leave a Comment