झाबुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एनडीए संयोजक श्री शरद यादव के निधन पर जिले के ग्राम बामनिया में मामा बालेश्वर दयाल की समाधि स्थल पर गणमान्य नागरिकों एवं भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष हरिश राठौडए वरिष्ठ सत्यनारायण शर्माए गौरव भंडारीए सत्यनारायण ठाकुरए दिलीप मालवीए जितेंद्र वैरागीए आरिफ मंसूरीए शाबिर मंसूरीए सुशीला बहनए विजय भाईए बंटी भाई आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मिलकर सर्वप्रथम मामा बालेष्वरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद सम्मुख शरद यादव की तस्वीर विराजमान कर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई।
इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा ने श्रद्धांजंलि देते हुए कहा कि शरद यादवजी का मामाजी के प्रति विशेष प्रेम था। आप उनके सिद्वांतों पर चले तथा देश में उन्हें लागू करवाने का प्रयास भी किया। इसके साथ ही मामाजी की मूर्ति शरद यादव ने भारत सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए अपने सौजन्य से लगवाई थी। उनकी मामाजी के प्रति निष्ठा को देखते हुए आज मामाजी के अनुयाईयों ने स्वण् शरद यादव को भी श्रद्वांजलि देते हुए अंत में दो मिनिट का मौन भी रखा।
मामा बालेष्वर दयालजी के शिष्य स्वण् शरद यादव को दी गई भावभीनी श्रद्वांजलि-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment