खनन माफियाओं की चांदी पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवालिया निशान-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 09 at 7.34.53 PM

 

चित्रकूट। जिला के भरतकूप क्रेशर नगरी क्षेत्र में इन दिनों फिर अवैध खनन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है एक ओर जहां खदानों की लीज समाप्त हो गई है और बंद खदानों के इर्द-गिर्द गड्ढा खोदकर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। वही आपको बतादें कि गोंडा,भोरा व बजनी के पहाड़ में जमकर अवैध खनन बंद खदानों पर किया जा रहा है बताया जा रहा है कि खनन माफियाओं के द्वारा नया रास्ता खोज लिया गया है और उसी के माध्यम से बंद खदानों में पत्थर की तुड़ाई कर ट्रैक्टर व ट्रकों के माध्यम से पत्थर ढोने का कार्य किया जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के साथ उच्च अधिकारियों को भी है लेकिन कार्रवाई के लिए सभी ने चुप्पी साध रखी है ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे द्वारा लिखित शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन खनिज माफियाओं के द्वारा टैक्टर पत्थर से लोड गांव के अंदर से तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे गांव के अंदर बड़े-बड़े गड्ढे में सड़के तब्दील हो गई हैं तो दूसरी तरफ लोगों को ट्रैक्टरों की रफ्तार देख अपनी जान बचाने के लाले पड़ रहे हैं। लेकिन कार्रवाई ना होने की वजह से लगातार खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं वही अब देखना यह है कि चित्रकूट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए किस तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं और संबंधित जिम्मेदार इसका कितनी गहराई तक पालन कर रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment