नशे के कारोबारियों पर सिंगरौली पुलिस की गिरी गाज, मचा हड़कंप-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 03 at 7.53.06 PM

 

विन्ध्यनगर पुलिस ने स्मैक के लिप्त दंपत्ती को किया गिरप्तार, 30.5 ग्राम स्मैक एवं 19 लाख रुपये से ज्यादा नगदी रकम बरामद

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे आज विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यू.पी. सिंह को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दम्पत्ती को स्मैक एवं नगदी रकम के साथ पकड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यू.पी. सिंह को कई दिनो से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि गहिलगढ एवं नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 03 निवासी महिला फूलमती शाह एवं उसका पति रतीलाल शाह स्मैक की बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा जाल बिछाया गया किन्तु महिला इतनी शातिर थी कि कभी गहिलगढ़ एवं कभी सेक्टर नंबर 03 मे आ जाकर स्मैक बिक्री करती थी। साथ ही वह किसी भी समय अपने दरवाजे को नही खोलती थी मात्र ग्राहकों की आवाज पर खिडकी के पास आकर स्मैक देकर पुनः खिडकी बंद कर लेती थी। वह महिला इतनी शातिर थी की अपने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। जैसे ही पुलिस दबिस देने का प्रयास करती वह अंदर से ही कैमरे से देखते रहती थी।

थाना प्रभारी को कई दिनों से मिल रही थी सूचना।

आज दिनांक 03/09/2022 को विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यू.पी. सिंह को पुनः मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सेक्टर नंबर 03 अपने घर मे अंदर से स्मैक दे रही है। सूचना पर साक्षियों को तलब कर साक्षी को ही 500 रुपये की नोट देकर स्मैक खरीदने हेतु भेजा गया। जैसे ही फूलमती द्वारा साक्षी को स्मैक उपलब्ध करायी गई तो साक्षी के इशारे मे सादे पुलिस मे तैनात महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अंदर प्रवेश कर महिला की तलाशी ली गई, तो जिसके कब्जे से करीब 22.5 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 115000 रुपये की जप्त की गई।

महिला का पति रतीलाल पीछे के दरवाजे से निकल कर भागने के फिराक में था।

जिस समय पुलिस द्वारा महिला की तलाशी ली जा रही थी, महिला का पति रतीलाल पीछे के दरवाजे से निकल कर भागने का प्रयास किया किन्तु घर के चारों तरफ लगी पुलिस द्वारा उसे भी पकड़ लिया गया। जिसकी तलासी पर उसके पास 08 ग्राम स्मैक कीमती 40000 रुपये तथा नगदी रकम 19194 रुपये जप्त किये गये जप्त सुदा स्मैक को वह बाजार मे आटो चलाने के दौरान बेचने हेतु लेकर जाना बताया।

फूलमती ने स्मैक की बिक्री से इकट्ठा की थी लाखों रुपए।

आरोपिया फूलमती से स्मैक की बिक्री से प्राप्त रकम 18,81,420 रुपये (अठ्ठारह लाख इक्यासी हजार चार सौ बीस रुपये) जप्त किये गये। इस प्रकार आरोपीगण से कुल 30.5 ग्राम स्मैक कीमती 155000/- रुपये एवं नगदी रकम 19,00,614 (उन्नीस लाख छः सौ चौदह रुपये) जप्त किये गये।

नशे के विरुद्ध इस तरह के सघन अभियान लगातार जारी रहेगा।

थाना प्रभारी यू.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि नशे के विरुद्ध इस तरह के सघन अभियान लगातार जारी रहेगा। फूलमती शाह नशे के क्षेत्र की पुरानी खिलाड़ी है। इसके विरुद्ध थाना बैढ़न मे माह जनवरी 2022 मे स्मैक बिक्री पर कार्यवाही की गई थी। इसका लड़का सूरज शाह थाना शाहगंज जिला सोनभद (उ.प्र.) मे अपने साथियों के साथ 500 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया है जो अभी जेल मे निरुद्ध है। फूलमती शाह के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत भी कई बार कार्यवाही की जा चुकी है।

उपरोक्त कार्रवाई में : नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यू.पी. सिंह के साथ अतिरिक्त उनि. सीतला यादव, शिवकुमार दुबे, सरोज शुक्ला, सउनि. नृपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, बबन सिंह, प्रआर. नितीन गौतम, मुनेन्द्र राणा, भगवानदास प्रजापति, बृजेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, संदीप सिंह बघेल, सरोज परस्ते, आर. प्रकाश डोडवे, आरक्षक रमेश यादव, आर.जितेन्द्र सिंह, राकेश यादव, श्यामलाल प्रजापति का योगदान सराहनीय रहा है।

Share This Article
Leave a Comment