सतना। जिला ताईक्वोन्डो संघ के तत्वावधान पर रविवार को यहां भरहुत नगर स्थित श्रीरामकृष्णा कॉलेज प्रांगण में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन कलेक्टर अनुराग वर्मा की मुख्यातिथि में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी आशुतोष गुप्ता ने की। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर पालिक निगम राजेश शाही, रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा,जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया व सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, समन्वयक मध्यप्रदेश खेल प्रकोष्ठ भाजपा श्रवण मिश्रा, श्रीरामकृष्णा कॉलेज चेयरमैन गिरीश पूरी, शम्मी पुरी, , आशीष पुरी व गौरव शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जिले की कई स्कूलों व क्लबों में ताईक्वोन्डो का प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 200 खिलाड़ियों ने अपने जौहर का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथिद्वयों द्वारा पुरष्कृत भी किया गया।