मंगलवार की जनसुनवाई में 49 आवेदकों ने दिए आवेदन, निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 13 at 2.08.30 PM 1

 

जिला कटनी – कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की और अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए।

जनसुनवाई के दौरान 49 आवेदकों ने आवेदन दिए। जनसुनवाई में चाका गांव निवासी कमला चौधरी ने पति की मृत्यु पर संबल योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन WhatsApp Image 2022 04 13 at 2.08.30 PMदिए। वहीं रफी अहमद किदवई वार्ड निवासी गोविंद सेन ने पत्नी की मृत्यु पर योजना का लाभ दिलाने, शास्त्री कॉलोनी निवासी लालजी कचेर ने पुत्री का संबल कार्ड बनवाने, कटनी निवासी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने गरीबी रेखा कार्ड बनवाने, देवरीटोला निवासी सुखदेव प्रसाद गौतम ने ग्राम पंचायत में कराए जा रहे कार्याें की जांच कराने, विजयराघवगढ़ तहसील के दड़ौरी निवासी छकौड़ी कुर्मी ने भूमि के बंटवारे को लेकर आवेदन दिया। इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित 49 आवेदन जनुसनवाई में आए। जिनपर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment