मुख्यमंत्री का 1 जुलाई को आगमन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 30 at 7.42.49 AM 1

शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र. शासन का दिनांक 1 जुलाई को सतना आगमन में रोड शो के दौरान ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
रोड शो का प्रारंभ सेमरिया चौराहा से होगा । सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को 07 जोन मे बाँटा गया है ।
1. सेमरिया चौराहा से अस्पताल तिराहा तक – इस रुट में आने वाला ट्राफिक कृष्णनगर तिराहा, एल.आई.सी.- गली 02, सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग का उपयोग करेगे । कंवर राम पुलिया से सेमरिया चौराहे आने वाला ट्राफिक पूर्णतः बंद रहेगा । इस रुट मे आने वाला ट्राफिक ईदगाह चौक एवं खेरमाई रोड़ का उपयोग करेगे। जगतदेव तालाब की ओर से आने वाला ट्राफिक बिनोद टी.बी. सेन्टर, स्टेशन से कोतवाली तिराहा व रेल्वे मालगोदाम तिराहे मार्ग का उपयोग करेगे ।
2. अस्पताल तिराहा से जय स्तंभ चौक तक – इस रुट मे आने वाला ट्राफिक पन्नीलाल चौक से पुराना पावर हाउस एवं स्टेशन रोड़ ,जय स्तंभ से ईदगाह चौक एवं कोतवाली तिराहे वाले मार्ग का उपयोग करेगे ।
3. जय स्तंभ चौक से टिकुरिया टोला तक – इस रुट मे आने वाला ट्राफिक, ईदगाह चौक से कंवर राम पुलिया एवं टिकुरिया टोला से आदर्श नगर कालोनी मार्ग का उपयोग करेगे ।
4. टिकुरिया टोला से गोशाला चौक तक –इस रुट मे आने वाला ट्राफिक लखन चौराहा से बाईपास वाले मार्ग, गोशाला चौक से नजीराबाद एवं कोतवाली वाले मार्ग का उपयोग करेगे ।
5. गोशाला चौक से धवारी चौराहा तक – इस रुट मे आने वाला ट्राफिक कामता टोला मार्ग (कोतवाली के पीछे वाला मार्ग ) स्टेशन रोड़ एवं धवारी चौराहा से सिविल लाइन मार्ग का उपयोग करेगे ।
6. धवारी चौराहा से सिविल लाइन तक – इस रुट मे आने वाला ट्राफिक रेल्वे कालोनी एवं सिविल लाइन से सर्किट हाउस वाले मार्ग का उपयोग करेगे ।
7. सिविल लाइन से सेमरिया चौराहा तक – इस रुट मे आने वाला ट्राफिक सिविल लाइन से धवारी चौक की ओर, सर्किट हाउस से स्टेशन रोड़ एवं मुख्त्यारगंज मार्ग का उपयोग करेगे । सेमरिया चौराहे तरफ से आने वाला ट्राफिक खेरमाई रोड़ एवं भरहुत नगर वाले मार्ग का उपयोग करेगे ।
8. बस स्टैण्ड से रीवा मैहर तरफ जाने वाली बसे सिंधी कैम्प वाले मार्ग का उपयोग करेंगे । पन्ना चित्रकूट की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित मार्ग से दूसरी लाइन का उपयोग करेंगे

नोट-रोड़ शो मे पड़ने वाले गलियों, कट प्वाइन्ट में आश्यकतानुसार बल लगाकर ट्राफिक व्यवस्था सुनिश्चित किया जावेगा ।

Share This Article
Leave a Comment