झाबुआ, 26 नवंबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ अमन वैष्णव द्वारा पेटलावद जनपद क्षेत्र में भ्रमण किया। ग्राम पंचायत महूड़ीपाड़ा कला के ग्राम कुंवरझर में निर्मित पुलिया कम स्टॉप डेम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर संबंधित हितग्राही भगीरथ राधु को आवास शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु समझाइश दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत छोटा बोलासा में निर्माणाधीन पंचायत भवन निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में संबंधित पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित डिजाइन के अनुसार समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें साथ ही सीईओ जनपद पेटलावद को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत की ग्रामीण विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति लेकर अवगत करावे।
भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोकेंद्र सिंह मंडलोई, राजेश दीक्षित सीईओ जनपद पेटलावद, सहायक यंत्री सी एस अलावा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।