Dr. Prabhu Dayal कल्कि गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किये गये

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Dr. Prabhu Dayal कल्कि गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित
Dr Prabhu Dayal कल्कि गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित

Dr. Prabhu Dayal को यह सम्मान कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा दिया गया

झुंझुनू । Dr. Prabhu Dayal को लोहड़ी व मकर संक्रांति के त्योहार पर कल्कि न्यूज और कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक वरुण रस्तोगी के द्वारा 13 जनवरी को कल्कि गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।

7 e1705486604946

Dr. Prabhu Dayal हमेशा सकारात्मक उर्जा, लग्न और कठोर मेहनत के साथ शिक्षा, साहित्य, कला, मनोविज्ञान और शोध के क्षेत्र में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्यों के साथ समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संवद्र्धन, शिक्षा मोटिवेशनल स्पीकर के साथ छात्रों को नि:शुल्क अतुल्य कैरियर गाइडेंस एवं परामर्श का अथक कार्य करते हैं।

कोविड-19 जैसी महामारी में भी इन्होंने एक विलक्षण वैरियर की भूमिका निभाई। इससे पहले भी इनको आरयूसी ऑफ स्किल्स एंड वोकेशनल स्टडीज द्वारा तथा दादू एजुकेशन सोसाइटी जयपुर के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। डॉ प्रभु दयाल वर्तमान में झुंझुनू जिले के लाम्बा गांव में धत्तरवाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और वहीं शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर संवर्धन और शोध के कार्य कर रहे हैं।

Dr. Prabhu Dayal की योग्यता को देखते हुए कल्कि न्यूज और कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से इनको इस संबल सम्मान से अलंकृत किया गया है

aanchalikkhabre.com KalkiGaurav Samman

उनकी योग्यता और उपलब्धियां को देखते हुए कल्कि न्यूज और कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से इनको इस संबल सम्मान से अलंकृत किया गया है। इस अवसर पर धत्तरवाल संस्था के प्रशासन, स्टाफ, शिक्षाविदों, सुभाष मैनेजर, मदन अध्यापक, भूपेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, कर्ण सिंह, राजेश धत्तरवाल, मनोज जांगिड़, नंदलाल वर्मा, सुबे. नवनीत, फौजी उम्मेद सिंह, मेघ सिंह गोदारा, कपिल जांगिड़, विक्रम जांगिड़, मित्र, परिवारजन और ग्रामवासियों ने बधाई के साथ प्रसन्नता व्यक्त की।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – झुंझुनू District Collector चिन्मयी गोपाल ने BDK Hospital का किया औचक निरीक्षण

Share This Article
Leave a Comment