सीएमएचओ ने एनएचएम की संभागीय अभियंता को लिखा पत्र

News Desk
1 Min Read
logo

मनीष गर्ग

सीएमएचओ ने एनएचएम की संभागीय अभियंता को लिखा पत्र
सतना डॉ एलके तिवारी ने मंगलवार को
टीम के साथ महाविद्यालय का में धवारी स्थित सीएमएचओ निरीक्षण कर हालात का जायजा भी कार्यालय के बगल में लिया। डॉ एलके तिवारी ने ड्रेनेज करोड़ रुपए की लागत से बनाए सिस्टम ठीक कराने के लिए कर गए शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय एनएचएम की संभागीय अभियंता जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर का ड्रेनेज अनामिका सिंह को पत्र लिखा है। सिस्टम चोक हो गया है। पाइप सब इंजीनियर अनीता दुबे को लाइन चोक होने से ग्राउंड फ्लोर भी इसकी जानकारी दी गई है।

गुणवत्तापूर्ण कार्य की खुली पोल
अस्पताल सूत्रों की मानें तो 10 करोड़ के भारी भरकम बजट से तैयार जीएनएम कॉलेज का निर्माण कितने गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया है, ड्रेनेज सिस्टम चोक होने से इसकी पोल खुल गई है। साथ ही जिनकी देखरेख में काम हुआ, उन पर भी सवाल उठ रहे हैं। राहत की बात यह है कि ग्राउंड फ्लोर में अभी छात्राएं स्थायी रूप से नहीं रहतीं, अन्यथा मुस्किल हो जाती। बताया गया है कि मौजूदा समय में जीएनएम कॉलेज में ही है। बीएससी नर्सिंग का एक बैच मैं कई छात्राएं भी रहती हैं।

Share This Article
Leave a Comment