महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा नाटक मंचन कार्यक्रम का आयोजन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 15 at 5.24.57 PM 1

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में 13 मार्च 2023 को अंग्रेजी विभाग द्वारा नाट्य प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बी.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा मुल्क राज आनंद द्वारा रचित उपन्यास अनटचेबल के मुख्य अंशों का नाटक रूप में मंचन किया गया । नई शिक्षा नीति में साहित्य शिक्षण को अधिक रोचक व सशक्त बनाने हेतु प्रायोगिक शिक्षण की व्यवस्था भी की गई है।
अतः अंग्रेजी विभाग द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं अभिव्यक्ति की संभावनाओं को तराशने हेतु इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। मुल्क राज आनंद द्वारा रचित अनटचेबल समाज के ऐतिहासिक वर्ण व्यवस्था एवं उससे जुड़ी कुरीतियों के प्रति समाज को जागरूक बनाता है ।WhatsApp Image 2023 03 15 at 5.24.57 PM

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अध्यक्षता संस्था की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजना सोलंकी ने किया एवं उन्होंने छात्रों को अभिव्यक्ति के जीवन में महत्व के बारे में जानकारी दी । इतिहास विभागाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने भारतीय समाज में अस्पृश्यता के उन्मूलन हेतु विभिन्न सुधारकों के कार्यों की जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुलकिता आनंद के द्वारा किया गया, कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. मिताली नीमा ने दी एवं आभार प्रदर्शन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जैमाल डामोर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थि उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment