नरेंद्र शुक्ला
मल्लावां हरदोई 26 जुलाई
मल्लावां थाना अंतर्गत ग्राम नारायण मऊ निकट कल्याणी नदी मेहंदी घाट रोड पर कंटेनर व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से कंटेनर संख्या यूपी 14 जेटी 7411 चालक रिंकू पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई जो कि संडीला की तरफ से कन्नौज की तरफ जा रहा था वही ट्रक संख्या यूपी 30 की 5969 चालक अतुल पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम लीला पुरवा थाना कोतवाली सदर जनपद कन्नौज की तरफ से आ रहा था रात के 12:00 बजे ट्रक चालकों की लापरवाही से आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई जिसमें दोनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए ।जेसीबी की मदद से दोनों ट्रक चालकों को निकलवाया गया इलाज के लिए जिला चिकित्सालय कन्नौज एंबुलेंस से रवाना किया गया जहां पर दोनों चालकों की मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस मौजूद रहीं। मालूम हो कि जब से संडीला से मेहंदी घाट मार्ग टूलेन बन गया है तब से इस रोड पर बड़े वाहन काफी मात्रा में चलने लगे हैं जिससे आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं बड़े वाहन के चालक अनियंत्रित होकर गाड़ियां चलाते हैं। पास पड़ोस की जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जहां से रोड निकलता है उन गांवों के पास स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए जिससे आए दिन हो रही घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।