राजेंद्र राठौर
झाबुआ, थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 503/2023 धारा 8/21,29 मे फरार आरोपी शहनाज उर्फ सन्नाटा पिता मोइनुद्दीन शैख निवासी मारुति नगर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया!
इसी अपराध मे पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है! शहनाज उर्फ सन्नाटा एक आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध 7 अपराध पंजीबद्ध है! TI सुरेंद्र सिंह गाड़रिया ने बताया है कि नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी!किसी को बक्शा नहीं जाएगा