सतना मध्य प्रदेश में नशे की हालत में डॉक्टर ने थाने में किया हंगामा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 6 1

मनीष गर्ग

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मध्यप्रदेश के सतना जिला स्थित कोतवाली थाने की है। जहाँ डॉक्टर पुनीत वर्मा अपने साथी के साथ पार्टी कर रहे थे, आधी रात हो चुकी थी, लेकिन शराब कम पड़ गई, अपने साथी को लेकर डॉक्टर साहब धवारी स्थित ठेके पहुंच गए, ठेका भी बंद हो चुका था, लेकिन दुकानदार वहीं मौजूद था. डॉक्टर दुकानदार से जबरदस्ती करने लगे. ठेकेदार के कर्मचारी ने शराब देने से मना किया तो, डॉक्टर साहब को गुस्सा आया और हंगामा करने लगे. किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस का डग्गा डॉक्टर साहब और उनके साथी को भरकर थाने ले आया, अब यह बात डॉक्टर साहब को पसंद नहीं आई, लिहाजा थाने में ही हंगामा शुरू किया. और पुलिस वालों को बोले सबकी वर्दी उतरवा दूंगा, डॉक्टर साहब के सर पर चढ़कर शराब बोल रही थी, काफी देर तक ऐसा ही माहौल बना रहा, लेकिन कुछ वक्त के बाद डॉक्टर साहब का नशा चटका और समझ में आया कि गलती हो गई. लिहाजा बाद में पुलिस वालों से माफी मांगी और पुलिस वालों ने भी डॉक्टर साहब का थोड़ा लिहाज करते हुए उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया. हालांकि रोजनामचे पर यह घटना दर्ज की गई. और मेडिकल भी कराया गया था, जानकारी के लिए बता दे कि, डॉक्टर पुनीत वर्मा एमबीबीएस है, और सतना जिला अस्पताल में सीपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं.

 

Share This Article
Leave a Comment