माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
logo

जिला स्तर पर यह कार्यक्रम जिला पंचायत नवीन सभागृह में आयोजित होगा
झाबुआ, 17 मई 2022। कलेक्टर जिला झाबुआ के निर्देश दिनांक 16 मई 2022 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समस्त को निर्देश जारी किए है। जिसमें मुख्यमत्री द्वारा दिनांक 18 मई 2022 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत राशि वितरण किया जाना है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत लगभग 82 लाख किसान परिवारों को रूपए 1700 करोड रूपए का सिंगल क्लिक से वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला रीवा से किया जा रहा है।
जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोपरह 3 बजे से 4 बजे तक सम्पन्न किया जाए एवं 4 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वेब कास्ट लिंक के द्वारा जुडेगें। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अधिक से अधिक किसानों की जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को लाइव सुनने हेतु वेब लिंक (https://webcast.gov.in/mp/cmevents) / DDMP चैनल के माध्मय से कार्यक्रम में जुडेंगे इस कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक की समुचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 की परिपेक्ष्य में मास्क, सेनेटाईजर, थर्मामीटर आदि अन्य व्यवस्था सुनिश्तिच की गई है।
इस संबंध में कलेक्टर महोदय के आदेश दिनांक 16 मई 2022 को दिए गए निर्देश के पालन में जिला पंचायत नवीन सभाकक्ष झाबुआ में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को लाइव टेलीकास्ट प्रसारण एवं किसान हितग्राहियों को लाभ वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ रहेंगे। समस्त जिला अधिकारी सौपे गये दायित्वों का निर्वहन हेतु अपने अधिनस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को ड्यूटी आदेश भी जारी करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment