कई टीआईयों के माथे पर आया पसीना
भीपेद्र पाठक बनाये गये पुलिस पीआरओ
सिंगरौली (बैढ़न) जिले के दो थानों में शीघ्र हि प्रोवेशनर डीएसपी पदस्थ करने नवागत एसपी टीके विद्यार्थी निर्देश दिए हैं शनिवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इनके पदस्थगी के साथ अब कायमी कार्रवाई एवं घटना दुर्घटना अपराध कि जानकारी के लिए सब इंस्पेक्टर भीपेंद्र पाठक को अधिकृत किया गया है।
एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा जैन एवं अर्चना शर्मा को जिले के किसी ने किसी थाने में शीघ्र पदस्थ कर स्वतंत्रत प्रभार दिया जाएगा जो सुचारू रूप से अपना काम करेंगी वहीं पुलिस से संबंधित है घटना अपराध सूचना आदान-प्रदान के लिए सब इंस्पेक्टर भीवेंद्र पाठक को बतौर जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कई थाना प्रभारियों कि बढ़ी धड़कनें,,?? प्रशिक्षु डीएसपी दो थानों में पदस्थ किए जाने के खबर से जिले के कई थाना प्रभारियों में धड़कने बढ़ने कि खबर है ऐसा कहा जा रहा है कि अब जाने कब कहां किस थाने में जाना पड़ सकता है।
जल्द दो थानों में पदस्थ होंगी दो डीएसपी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Leave a Comment Leave a Comment