–गैंग रेप मामले में पूर्व एमएलए सहित अन्य चार को आजीवन कारावास की सजा ।
–गैंग रेप के आरोपी पूर्व विधायक को 25 साल बाद सजा का ऐलान किया गया है, आरोपी पूर्व विधायक योगेन्द्र सरदार सहित 4 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी सुनाया गया है । मालूम हो कि 25 साल बाद सजा का ऐलान हुआ है। दरअसल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में साल 1994 में एक युवती को अपहरण कर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि उस दौरान पीड़िता ने पूर्व विधायक योगेंद्र सरदार का रेप के दौरान गुप्तांग भी काट लिया था।इस मामले में आज एडीजे 3 रवि रंजन मिश्रा की अदालत ने यह सजा सुनाई है।
सुपौल बिहार से नजीर आलम की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
बाइट —