जेएमसी के बैनर तले हुआ अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 16

– राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण गोविन्द सहित अन्य पत्रकारों का हुआ भव्य स्वागत

– प्रदेश अध्यक्ष आशु राजा, प्रदेश सचिव नजीर आलम, जिलाध्यक्ष अजय सिंह आदि ने की संयुक्त रूप से अध्यक्षता

सुपौल : जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के बैनर तले सोमवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण गोविन्द, राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश अध्यक्ष आर आलम उर्फ आशु राजा, प्रदेश सचिव नजीर आलम, प्रदेश संयुक्त सचिव अंजिनी झा बंटू व सुपौल जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां जेएमसी दिग्गजों का उपस्थित पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया।

साथियों की बुनियाद पर खड़ा है विशाल संगठन : अपने संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार, झारखंड व यूपी के प्रदेश प्रभारी प्रवीण गोविन्द ने कहा कि जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल देश का एक मात्र सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है। जेएमसी से जुड़े पत्रकार साथियों की बुनियाद पर आज हमारा विशाल संगठन खड़ा है।
आज का यह समारोह वैसे ही निःस्वार्थी पदाधिकारियों के सम्मान में उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है, जिसमें हम आप सभी का सम्मान करते हुए अभिनंदन की इस बेला में जेएमसी से जुड़े होने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।
श्री गोविन्द ने कहा कि काउंसिल के नेशनल चेयरमैन कुमार सौरभ जी संगठन को मजबूती प्रदान करने के मद्देनजर काफी गंभीर हैं। कहा कि जो भी पत्रकार जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के सदस्य बनना चाहें वे सदस्य बन सकते हैं। साथ ही नए बनने वाले सदस्यों से कोई सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाएगा। कहा कि सूबे में कई जगहों पर प्रेस क्लब का भवन बनकर तैयार है, लेकिन उसे पत्रकारों के हवाले नहीं किया जा रहा है। इस मामले में राष्ट्रीय चेयरमैन श्री सौरभ जी काफी गंभीर हैं। जल्द ही उनसे प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। बनकर तैयार प्रेस क्लब के भवनों को पत्रकारों के हवाले करना ही होगा।
राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश अध्यक्ष आशु राजा व प्रदेश सचिव नजीर आलम ने कहा कि अभी की स्थिति में पत्रकारों का एक होना समय का तकाजा है। जबतक हम एक नहीं होंगे तबतक इसी तरह पत्रकारों पर जुल्म होता रहेगा। हमलोगों को आपसी मतभेद भुलाकर एक होना ही होगा। श्री राजा व श्री नजीर ने आगे कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है। मौके पर मोहम्मद जियाउद्दीन राहुल कुमार झा प्रमोद विश्वास संजय कुमार सिंह अख्तरुल इस्लाम ईद मोहम्मद अमलेश कुमार झा बलराम कुमार दीपेंद्र कुमार-शाहबाज आलम एवं तीनों जिला के को सम्मानित किया गया।

Share This Article
Leave a Comment