अपराधियों ने एक घर पर की अंधाधुंध फायरिंग-आँचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 154

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत बरबट्टा गांव अपराधियों ने एक घर पर किया अंधाधुंध फायरिंग

मुसरीघड़ारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव मे गुरूवार की संध्या करीब पांच बजे अपराधियों ने शशि राय के घर पर धावा बोलकर शशि राय के पिता को निशाना बनाकर अपराधियों ने गोलियों की बरसात कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबट्टा गांव निवासी बलदेव राय अपने घर के दरवाजे पर बैठकर कुछ काम कर रहे थे कि, गांव के ही कुछ अपराधी उन पर गोलियों की बरसात करने लगे। गोलियों की तरतराहट सुनकर आस पास के लोग घर से बाहर निकले तो उन लोगों ने देखा की 20 – 25 की संख्या मे हथियारबंद अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। अंधाधुंध फायरिंग होता देख गांव के लोग अपने अपने घरों मे जाकर छुप गये। अंधाधुंध हुई इस गोलीबारी मे बलदेव राय का कुत्ता भी जख्मी हो गया है, जो गोलीबारी के बाद से गायब है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी उस कुत्ते को अपने साथ ले गए। बलदेव राय ने अपनी जान भुसकार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि, अपराधियों ने घर पर धावा बोलते ही अंधाधुंध फायरिंग से लोगों को दहशत मे डाल दिया। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से दर्जनों खोखा बरामद किया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुसरीघड़ारी दलसिंहसराय मुख्य पथ को एनएच 28 पर छोटे होटल के पास जाम कर दिया। जाम की सुचना पर घटनास्थल पर पहुंची मुसरीघड़ारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने बैरंग लौटा दिया। आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। स्थिति की भयावहता को देख स्थानीय मुसरीघड़ारी पुलिस ने जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। जिला से अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद एसडीपीओ समस्तीपुर प्रीतिश कुमार के नेतृत्व मे जाम छुड़ाने जाम स्थल पर पहुंची, जहां दोनो आक्रोशित लोग तथा पुलिस दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी। पुलिस ने जाम कर रहे लोगों से बिना बात किए लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने भी पुलिस बल पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव मे सैकडों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गये। दोनों ओर से लगभग दो घंटे तक पथराव होता रहा अंत मे बेकाबू ग्रामीणों को काबू मे करने के लिए पुलिस ने दो आंसु गैस के गोले दागे, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आ सकी। करीब दो घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका। आरक्षी अधीक्षक समस्तीपुर विकास बर्मन ने बताया कि, गोली चलने की सुचना मिली है। विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण रखने के लिए घटनास्थल वाली जगह पर बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment