छपरा मैट्रिक की परीक्षा का पहला दिन छात्रों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखा गया, जिले में 62 केंद्रों पर परीक्षा में 34 हजार छात्राएं और 36 हजार छात्र शामिल हो रहे, जिला प्रशासन ने कदाचार रोकने के लिए व्यपापक इंतजाम किए है, जूता पहनकर आने से मनाही है साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गेजेट को भी प्रतिबंधित किया गYआ है छपरा के राजकीय कन्या बिद्यालय को मोडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां चॉकलेट देकर छात्राओं को परीक्षा के लिए उत्साहित कर नकल न करने की अपील की गई है