पुलिस वाला वर्दी की आड़ में कर रहा है शराब की तस्करी व आरोपी मुझे बनाया जा रहा : खीचड़  -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
4 Min Read
04 jjn
विधायक पर भी लगाया राजनैतिक षडय़ंत्र के तहत फंसाने का आरोप 
पुलिस कर्मी शराब तस्करी मामले में पहले भी हो चुका है संस्पेंड 
झुंझुनू। पुलिस वाले ही शराब तस्करी कर रहे है और मुझे ही आरोपी बनाया जा रहा है तथा पुलिस सब कुछ जानते हुए ही अनजान बनी हुई है। उक्त बात बुधवार को खाना खजाना में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विजेंद्र खीचड़ उर्फ टिल्लू ने कही। टिल्लू ने बताया कि 21 मार्च को सीकर उधोग नगर पुलिस ने रामु का बास तिराहे पर जिस शराब कंटेनर को पकड़ा उसमें चूरू डीएसटी टीम के एएसआई जोगेन्द्र फगेडिय़ा ने अपनी खाकी की पहचान से उस कंटेनर का मालिक मुझे बना दिया जबकि उक्त कंटेनर और ड्राईवर कौन है में उनको जानता भी नही जबकि चालक कह चुका है विजेंद्र खीचड़ को में नही जानता हूं। वहीं विजेंद्र खीचड़ ने बताया कि में सीकर पुलिस के संर्पक में हूं तथा पुछताछ पुलिस मेरे से कर सकती है। साथ ही में 22 मार्च से लगातार कह रहा हूं वो शराब से भरा कंटेनर एएसआई जोगेन्द्र फगेडिय़ा का ही है और अपने पुलिस के कुछ साथियों के साथ मिलकर शराब, अफीम, गांजे का व्यापार करता है। जब फगेडिय़ा कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रहा था उसके सीसीटीवी फुटेज भी मैने टोले नाके से प्राप्त किए है तथा फुटेज वीडियो में कंटेनर के आगे एक कार में जोगेन्द्र फगेडिय़ा स्वंय है और कंटेनर में ड्राईवर के साथ रामफल सिपाही के साथ पुलिस वर्दी में एक पुलिस का अन्यय व्यक्ति साफ -साफ  देखा जा सकता है जबकि पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की सीसीटीवी फुटेज वीडियो आदि एकत्रित नही की है। शराब से भरे कंटेनर के साथ चूरू डीएसटी टीम के एएसआई जोगेन्द्र फगेडिय़ा व अन्य पुलिस कर्मी नजर आने के बाद भी पुलिस के उच्च अधिकारियों ने अभी तक इन लोगो पर कोई एक्शन नही लिया। विजेंद्र खीचड़ ने बताया कि डीएसटी टीम चूरू का एएसआई जोगेंद्र फगेडिय़ा करीब चार-पांच वर्ष पहले भी दुधवा खारा रहते हुए शराब तस्करी मामले में सस्पेंड हो चुका है और खाकी की आड़ में बड़ा शराब तस्कर है। खीचड़ ने कहा की आईजी तक शिकायत की गई है इन सभी की फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच होगी तो पुरा प्रकरण का खुलासा हो जाएगा। साथ ही विजेंद्र ने बताया कि मंडावा विधायक रीटा चौधरी भी मुझे राजनैतिक षडय़ंत्र रचकर फंसाना चाहती है और उसकी भी 21 से 24 मार्च के बीच कॉल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए। साथ ही एक अन्य विधायक व कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम लिए बिना खीचड़ ने बताया कि वो मुझे फंसाने का पुरा प्रयास कर रहे है लेकिन जीत सच्चाई की होगी। साथ ही राणोली पुलिस व डीएसटी टीम चूरू तथा उधोग नगर सीकर थाने के पुलिसवालों की कॉल डिटेल्स निकालकर अगर इसकी निष्पक्ष जांच पुलिस के उच्च अधिकारी करवाएं तो खाकी के कई कारनामें सामने आ सकते है। उल्लेखनिय है की सीकर पुलिस ने 21 मार्च को कंटेनर आरजे 32 जीए 2975 में अवैध हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई पकड़ा था जिसमें शराब के 200 कार्टुन थे। पुलिस ने कंटेनर चालक नापासर के गोपीकिशन शर्मा को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर उक्त शराब व कंटेनर मलसीसर क्षेत्र के विजेंद्र उर्फ टीलिया का बताया था।
Share This Article
Leave a Comment