कुछ देर की बारिश लोगो के लिए आफ़त बनती नजर आई,
–बारिश के बाद घरों में घुसा घुटनों घुटनों पानी
— मटियाला के मनसा राम पार्क के लोगो के लिए मुसीबत ही मुसीबत,
दिल्ली के मटियाला इलाके में कुछ देर की बारिश लोगो के लिए आफ़त बनती नजर आई, कई जगह जल मग्न हो गई सडके वहीं घरों में घुटनों घुटनों पानी भर गया, आप देख सकते हैं किस तरीके से लोग अपने घरों से बर्तनों में भर भर के पानी बाहर निकाल रहे हैं जिस तरीके से पानी घर में भरा हुआ है ऐसे हालातो में घर मे रहना कितना मुश्किल है वो इनसे पूछे चारों तरफ ऐसा लग रहा मानो पुरे इलाके मे सफाई के नाम पर तिनका भी नहीं उठाया गया है।
यह है मटियाला का मनसा राम पार्क इलाका यहाँ देख सकते है की घरों में घुटनों घुटनों पानी भरा हुआ है, अब सहज ही महसूस किया जा सकता है की नालों की सफाई कैसे हुई है, पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं वो भी महज कुछ देर की बारिस के बाद ही हालात चरमरा गए, कहने को सारी एजेंसियों के पास जल भराव से निपटने के लिए टाइम है लेकिन रोड पर एक भी नजर नहीं आता कुछ भी नहीं बदल रहा सिवाए बयानबाजी के कागजो पर काम का हवाला दे कर जुबानी सफाई करने वाली हमारी एजेंसियों की पोल खुलती नजर आई,,,, अभी तो इंद्र देव ने अपने बादलों को खुल कर बरसने का आदेश नहीं दिया है और कुछ देर की बारिस मे ही हालात बिगड़ जाते है ये है हकीकत बारिस से पहले की तेयारियों की, सब राम भरोसे
–