झुंझुनूं। छावनी बाजार स्थित राजस्थान टी सप्लायर्स के सत्यनारायण केजड़ीवाल के पौत्र तथा महेश केजड़ीवाल के पुत्र मनीष (पंकज) केजड़ीवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मनीष ने आर्टिकलशिप मुम्बई के प्रख्यात सीए सुनील पाटोदिया के मार्गदर्शन में किया है।मनीष परिवार के दूसरे सीए है। इससे पूर्व केजड़ीवाल परिवार के नितिन 2016 में सीए बने थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय सीए सुनील पाटोदिया मुम्बई, दादा सत्यनारायण, दादी सावित्री, ताऊ दिनेश, नरेश, पिता महेश, माता कौशल्या, चाचा राकेश, मुकेश एवं बड़े भाई सीए नितिन को दिया है।
झुंझुनू-मनीष सीए बने -आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
