सुपौल के लोगों को आज का दिन जरूर याद रहेगा। बिहार के सुपौल के नया नगर में आज आरओबी का शिलान्यास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बिहार विधानसभा के सभापति मोहम्मद हारुन रशीद, निर्मली विधायक, जिला अधिकारी महेंद्र कुमार के साथ ही एसपी मनोज कुमार भी मौजूद रहे। मौके पर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आए दिन रोड हादसा होता है और आए दिन रोड जाम की समस्या होती थी, इसी को रोकने के लिए रेल उपरी पुल का निर्माण जरूरी था। बता दें कि अब अपना सुपौल महानगरों की तरह दिखेगा। नीचे से ट्रेन गुजरेगी, लोग चलेंगे और ऊपर से वाहनों की आवाजाही होगी। शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी सो अलग।
खुशखबरी : आरओबी का मंत्री ने किया शिलान्यास-आंचलिक ख़बरें- नजीर आलम
