ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाई की मांग
सूरजगढ़। धानका समाज की श्मशान भूमि की चारदीवारी का निर्माण कार्य रूकवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरूवार को धानका समाज ने वाल्मीकि यूथ वेलफेयर सोसाइटी नगर अध्यक्ष विजय वाल्मीकि के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से मामले की जानकारी दी तथा बताया कि सैंकड़ों सालों से इस भूमि को समाज के लोग श्मशान घाट के रूप में काम ले रहे है। ज्ञात रहे सप्ताह भर पहले नगरपालिका द्वारा धानका समाज की श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण के टेंडर निकाले थे जिस पर कांग्रेसी पार्षदों द्वारा उक्त भूमि का बिना आवंटन किए निर्माण कार्य की स्वीकृति दिए जाने की शिकायत जिला कलेक्टर से की थी। पार्षदों की शिकायत थी कि नगरपालिका द्वारा नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी किए गए जो गलत है। इसी बात को लेकर समाज के लोगों ने कलेक्टर से मिलकर मामले को सुलझाने व चारदीवारी निर्माण करवाने की मांग रखी।